हरिद्वार। पंद्रह वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दादूपुर गोविन्दपुर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने राजन पुत्र कैलाश निवासी बढेडी राजपूताना थाना बहादराबाद के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री (15 वर्ष) को भगा ले जाने के आरोप में कोतवाली रानीपुर में मामला दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज किए।
मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक कर मुखबिर की मदद लेते हुए आरोपी को मंगलौर के अजीज सराय के पास चुंगी न0-5 मतबान मोहल्ले के एक घर से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी राजन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।