कलियर/संवाददाता
दरगाह साबिर पाक के विश्व प्रसिद्ध सालाना उर्स/मेले को कोरोना संक्रमण के चलते शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए “नाक से चने चबाना जैसा होगा”। वैसे तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उर्स की रस्मो को अदा करने की मंजूरी दे दी है। लेकिन कही न कही उर्स को लेकर प्रशासन के माथे पर शिकन भी है।
ऐसे में पुलिस विभाग ने कलियर उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने का जिम्मा होनहार इंस्पेक्टर अजय सिंह को मेला प्रभारी नियुक्त कर सौंपा है। लेकिन नव-नियुक्त मेला प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह को सालाना उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस बार उर्स/मेले के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। कोविड-19 के चलते इस बार एक साथ मात्र 200 जायरीनों को ही दरगाह परिसर में प्रवेश करने की अनुमती है। ऐसे मे पुलिस की ओर से भीड़भाड़ वाले स्थानों से भीड़ एकत्र न होने देना एवं शरारती तत्वों से निपटना भी बड़ी चुनौती है। जिसको लेकर पुलिस विभाग ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर अजय सिंह को मेला प्रभारी की कमान सौंपी है। हालांकि कोरोना महामारी के संकटकाल में भीड़भाड़ वाले आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि उर्स मेले में देश-विदेश से भी भारी संख्या में जायरीन जियारत करने पिरान कलियर पहुंचते हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले जायरीनों/श्रद्धालुओ के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है।