रुड़की/संवाददाता
कलियर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर माफियाओं द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा था। यह सूचना लगातार शासन -प्रशासन तक पहुंच रही थी। एक व्यक्ति द्वारा तहसीलदार को इसकी सूचना दी गई। मंगलवार की रात्रि रुड़की तहसीलदार आईएएस नंदन कुमार अपनी टीम के साथ कलियर क्षेत्र में पहंचे और अवैध रुप से मिट्टी खनन करने वाले दो डंपर व एक जेसीबी को जब्त कर कलियर थाने के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माफिया की तलाश शुरू कर दी।
बताया गया है कि कुछ घनमीटर की परमिशन पर कई दर्जन डंपर माफिया द्वारा खनन करने के लिए लगाये गये थे, सबसे बडी बात यह है कि यह रात के अंधेरे में इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। कई सड़क दुर्घटनाएं भी इनके द्वारा अंजाम दी गई। इसी से परेशान होकर ग्रामीणें ने रुड़की तहसीलदार आईएएस नंदन कुमार से इसकी शिकायत की। उनके द्वारा कार्रवाई करने से अन्य खनन माफियाओं मं भी हडकंप मचा हुआ है। बताया गया है कि जिस माफिया के वाहन पकड़े गये हैं, वह मौके से फरार हो गया। इस खनन से कलियर पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में आ रही हैं। जब रुड़की से कार्रवाई हो सकती हैं, तो कलियर पुलिस इससे अंजान क्यों बनी रही। तहसीलदार आईएएस नंदन कुमार ने बताया कि अगर इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती हैं, तो वह निश्चित रुप से उस पर कार्रवाई करेंगे।