हरिद्वार। कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के संतो का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। हमले में शहीद हुए उत्तराखण्ड के पांच जवानों को अवधूत मण्डल आश्रम में श्रद्धांजलि देते हुए संतो ने आतंक का जड़ से सफाया करने की सरकार से मांग की है।
श्रद्धांजलि देते हुए आश्रम के महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरो की जननी है। उत्तराखण्ड के लगभग हर घर से कम से कम एक जवान देश की सेवा कर रहा है। एक साथ पांच जवानों की शहादत ने राज्य की जनता को झकझोर दिया है। उन्होंने कहाकि देश के प्रत्येक नागरिक को कुछ समय के लिए जरूर सेना में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए,क्योंकि आज देश मे जयचंदों की भी कमी नही है। उनके लिए भी और विदेशी ताकतों के लिए भी देश के प्रत्येक नागरिक को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहाकि मां भारती अपने सपूतों को कब तक ऐसे ही खोती रहेगी। अब समय आ गया है कि एक आतंक के जन्मदाता पड़ोसी का सफाया कर दिया जाना चाहिए।
महामण्डलेश्वरबड़ा प्रबोधनन्द ने कहा कि पांचो वीरों की शहादत पर जहां हमारी आखें नम हैं, वही हमारा सीना गर्व से ऊंचा भी है। हमारी उनके परिजनो के प्रति गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि देश के सामने आज आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है, जिसके के सरकार को अब देश की जनता को तैयार करना पड़ेगा। जैसे सेना ने पहले पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया था फिर से ऐसे ही बदला लेकर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा देना चाहिये।
इस दौरान रामविशाल दास, भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा, प्रांत अध्यक्ष मेरठ बजरंग दल विकास त्यागी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल विनीत धीमान, डॉ विशाल गर्ग, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मोहित नवानी, अधीर कौशिक, विशाल त्यागी, विशान्त त्यागी, सुभाष शर्मा, प्रदीप चौहान व जोगिंदर तनेजा आदि उपस्थित रहे।