जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जम्मू में श्रद्धालुओ से भरी एक बस पर घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें बस के ड्राईवर को गोली लगने से उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जबकि 33 लोगों के घायल होने की भी खबर बताई जा रही है। बस में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और सेना के जवान पहुंच गए हैं। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम जारी है। पुलिस व सेना के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
खबर के मुताबिक बस में सवार श्रद्धालु शिवखोड़ी मंदिर में दर्शन के बाद माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, आतंकियों की गोलीबारी से घबराए बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे।