रुड़की/संवाददाता
समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह व उनकी टीम द्वारा पिछले बीस वर्षो से रुके हुये विकास कार्यो को गति देने का निरंतर काम किया जा रहा हैं। इसी क्रम में ग्राम खानपुर विधानसभा खानपुर में लम्बे समय से शुद्ध पीने योग्य जल की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण लोग दूषित जल पीने को मजबूर थे, इसके समाधन के लिए उत्तराखण्ड पेयजल निगम को शिकायत दर्ज कराकर ओवरहैड टैंक निर्माण की मांग की गई ताकि लोगों को शुद्ध पीने योग्य जल मिल सके। इसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड पेयजल निगम ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन ठाकुर संजय सिंह को दिया। इस पर उन्होंने उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सभी अधिकारियों, कर्मियों व पदाधिकरियों का हृदय से आभार जताया। साथ ही ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि वह सदैव इसी प्रकार जनहित के कार्यो की आवाज उठाकर उसका निराकरण कराने का काम करते रहेंगे। इस मौके पर अमन कुंडलीवाल, गोविंद बालियान, अमित दीवाकर, ठाकुर अंकुर चौहान, मनोज दिवाकर, अजय चौहान, नीटू सिंह पुरूषोत्तम दास चौहान, मोहित सैनी, राहुल गोयल, सुधीर धीमान, प्रदीप गोयल व दिनेश चौहान, गोपाल खंडेलवाल, सोनू पंवार व सचिन पंवार आदि मौजूद रहे।