बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। बाजार में खरीददारी करने निकली महिलाओ के पर्स छीनकर भागे स्कूटी सवार को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 20 अक्टूबर को ढालवाला ऋषिकेश निवासी दिवाकर प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को सूचना देते बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति त्रिवेणी घाट के पास बीच बाज़ार में उसकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गया जिसमें जरूरी कागजात व पैसे थे। वहीं दूसरी ओर पशुलोक ऋषिकेश निवासी महिला प्रेरणा राणा पत्नी पंकज राणा ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते बताया कि बीती 18 अक्टूबर को जब वह ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित जैन मार्केट जा रही थी तभी अचानक एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति मेरा पर्स छीनकर भाग गया जिसमें पैसे, मोबाईल फोन अन्य सामान था।
उक्त दोनों घटनाओं के खुलासे में लगी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए घटना में लिप्त स्कूटी सवार आरोपी को अमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल ऋषिकेश को पुलिस ने भरत विहार ट्रक पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।