दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
जल संस्थान के एक कर्मचारी को पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नगर निगम के जल संस्थान में एनओसी लेने आए एक प्रत्याशी ने कहासुनी को लेकर मारपीट कर डाली। इस पर गुस्साए कर्मी ने अपने ही विभाग के एक जेई और उक्त आरोपी पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और जबरदस्ती एनओसी पर रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके बाद पीड़ित अन्य कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार जल संस्थान के कर्मचारी अरविंद ने बताया कि वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा है। आज किसी कार्य से वह नगर निगम में पहुंचा था। जहां नगर निगम के एक जेई द्वारा उसे कमरे में बुलाया गया और कुछ फाइलों पर अपनी रिपोर्ट लगाने की बात कही, लेकिन अरविंद ने उन्हें इनकार करते हुए कहा कि वह छुट्टी पर है और यदि रिपोर्ट लगाएंगे तो वह अधिकारियों को क्या जवाब देंगे। लेकिन उक्त जेई ने अरविंद को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने रिपोर्ट नही लगाई, तो वह उसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत कर देगा। इसी बीच जेई के पास बैठे उक्त प्रत्याशी ने अरविंद को थप्पड़ जड़ दिया और धमकी देते हुए भाग निकला। यह पूरा घटनाक्रम जेई के सामने हुआ लेकिन जेई ने अपने अधिनस्थ कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का जरा भी विरोध नही किया। जब इसकी जानकारी अन्य कर्मियों को लगी तो वह आग बबूला हो गए और जेई व उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीड़ित सभी कर्मचारियों के साथ कोतवाली तहरीर देने पहुंच गया। मामले की जानकारी पाकर दूसरे जेई व एई भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक कर्मचारी कोतवाली में ही डटे हुए थे।