हरिद्वार। हरिद्वार में वन्यजीवों का लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार इनके द्वारा इंसानों पर हमले की खबर सामने अति रहती है। ऐसा ही एक मामला जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहा खेत में गए किसान पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले मेे किसान की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी किसान धर्मू भगत बीती देर रात अपने खेत पर रखवाली कर रहा था,इसी दौरान एक हाथी खेत में आ धमाका। हाथी की चिंघाड़ सब नींद से जागे धर्मु ने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए हाथी ने धर्मू को पटक पटककर मार डाला। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों किसी तरह आग जलाकर हाथी को वहां से भगाया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी का घेराव करते हुए हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।