एसबीआई बैंक के एक मैनेजर व गार्ड के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में झुलसे मैनेजर को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। मामला उत्तराखंड के धारचूला का है।
मिली जानकारी के मुताबिक धारचूला के एसबीआई ब्रांच मेे आज शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शाखा के मैनेजर व वहा तैनात गार्ड के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। जिसके बाद झल्लाए गार्ड दीपक छेत्री ने गुस्से में आकर शाखा प्रबंधक मोहमद ओवेस के ऊपर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। तुरन्त आसपास मौजूद लोगो ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड दीपक छेत्री निवासी देहरादून को हिरासत में ले लिया। उधर चिकत्सकों ने बताया कि मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने हेतु हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।