दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सामाजिक सद्भाव के प्रतीक होली पर्व के मौके पर इमली रोड शमशान घाट के पास मैदान में दो दिवसीय विशाल दंगल का आज समापन किया गया। दंगल में रुड़की व अन्य शहरों से आये नामचीन पहलवानों की कुश्तीयों ने खचाखच भरी भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।
समापन मौके पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सारस्वत, नगर के मेयर गौरव गोयल व लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए दंगल जैसे आयोजनों का महत्व और भी बढ़ जाता है। होली हो या ईद सभी पर्व हमें परस्पर सद्भाव से रहने की सीख देकर जाते हैं। दंगल जैसी प्रतिस्पर्धा हमें जीवन में आगे बढ़ने का हौसला भी देती है। आयोजक गण इसके लिए बधाई के पात्र हैं। तत्पश्चात अतिथियों ने पहलवानों को स्मृति चिन्ह व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पार्षद मोहसीन अल्वी,शायर अल्तमस अब्बास, कांग्रेस नेता पंकज सिंघल, कांग्रेस नेता कलीम खान, पूर्व सभासद मोहम्मद सालीम, शायर कयूम बिस्मिल, पत्रकार रियाज कुरेशी, मणिराज कोच, साजिद कुरैशी सहित अनेक जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। दंगल के संयोजक इरशाद पहलवान ने सभी अतिथियों तथा दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों व खलीफाओं का आभार व्यक्त किया।