प्रधान कमरे आलम हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

गंगनहर पुलिस ने नगला-कुबड़ा के प्रधान कमरे आलम की हत्या के मुख्य आरोपी आबिद को कमेलपुर गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गंगनहर कोतवाल राजेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगला कुबडा के प्रधान कमरे आलम की 20 दिसम्बर 2019 को रामनगर कोर्ट के बाहर शाम के समय भाड़े के शूटर नईम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शूटर नईम, दिलशाद व वसीम रामपुर चुंगी स्थित अपने कमरे पर आये थे। जिसके बाद वसीम व नईम ने अपनी बाईक में पिस्टल छिपा दी थी और वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरी बाईक से शामली पहंुचे थे। उसके बाद टैक्सी से वसीम, उसकी पत्नि शमां, नईम व सलमान सुपारी की बची हुई रकम लेने के लिए चले थे। पानीपत में आशिक, मुनीर व फरहान ने 9 लाख रुपये की रकम दी थी। 8 जनवरी को गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात ने इस हत्याकांड की कहानी से पर्दा उठा दिया था। किदवई नगर खालापार मु.नगर हाल थाना भवन उन रोड़ के पास नई बस्ती निवासी नईम, सलमान व दिलशाद निवासी मदीना कालोनी मु.नगर, हाल रामपुर चुंगी मदरसे वाली गली न. 17 को विदेशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। शूटरों ने पूछताछ में बताया था कि पुरानी रंजिश में कमेलपुर निवासी आबिद ने हत्याकांड का पूरा तानाबाना बुना था। नईम के भाई वसीम को दस लाख रुपये की सुपारी दी थी। 20 दिसम्बर के बाद से ही मुख्य आरोपी आबिद पफरार चल रहा था। इसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि आबिद अपने घर पर आया हुआ हैं। इस सूचना पर पुलिस ने गांव और आस-पास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर ली। साथ ही बताया कि कमेलपुर निवासी आबिद ने प्रधान कमरे आलम की दस लाख रुपये की सुपारी देकर शूटरों से हत्या करवाई थी। आबिद को देर रात्रि उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल आबिद अपने भाई फारूख की हत्या करने से नाराज था। इसलिए ऐसा कर उसने अपने भाई की मौत का बदला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *