हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर टेंपो में सो रहे चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे मौके पर ही छोड़ टेंपो ंको लुटकर ले गए। लूट की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में मोहम्मदपुर जट्ट मंगलुरू निवासी राजेश कुमार बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में सामान सप्लाई करने आया था, लेकिन देर अधिक हो जाने के कारण वह फैक्ट्री में अपना माल नहीं उतर सका, जिसके चलते वह अपना टेंपो फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे लगा कर उसी में सो गया। पुलिस के अनुसार रविवार तड़के कुछ बदमाशों ने टेंपो चालक के हाथ पैर बांध दिए और सामान से भरा टेंपो लोडर लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चला। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।