भाकियू (अ) के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा को दी तहरीर, की आरोपी युवकों पर करवाई की

dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भाकियू (अ) के पदाधिकारी आज झबरेड़ा थानाध्यक्ष से मिले और उन्हें तहरीर देते हुए बताया कि एक व्यक्ति प्रियांकुल त्यागी पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा द्वारा भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी को एक षड़यंत्र रचकर गलत तरीके से बदनाम करने की साजिश की हैं। जिसमें प्रियांकुल त्यागी पहले तो, प्रदेश अध्यक्ष के पास कई बार आता-जाता रहा और फिर कहा कि हमारे द्वारा हरिद्वार रोड़ पर एक कॉलोनी बनाई गई हैं, जिसमें बिजली के खम्भे लगने हैं। इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई, तो पता चला कि यह कॉलोनी अवैध जगह पर बनी हैं, जिसमें सरकार द्वारा बिजली के खम्भे नहीं लगवाये जा सकते। इस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि आप उक्त कॉलोनी में अपने खर्च पर निजी तरीके से खम्भे खरीदकर लगवा लो। जिसमें लगभग 3 हजार रुपये एक खम्भे का खर्च आयेगा और कुल खर्च 12 हजार रुपये का होगा। उससे पहले प्रियांकुल त्यागी ने पूर्व में रहे संगठन के राष्ट्रीय सचिव नितिन चौधरी निवासी लक्सर का फोन प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी के पास कराया था। उक्त घटना से पहले विकास सैनी द्वारा संगठन के कुछ निष्क्रय लोगों को संगठन से बाहर कर दिया था। जिनमें कोमल रानी महिला प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाई गई थी तथा नीरज चौधरी को युवा उत्तराखण्ड के प्रभारी पद से हटाया गया था तथा लाखन युवा प्रदेश अध्यक्ष को हटाया जाने वाला ही था कि इन लोगों ने एक साजिश के तहत प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी को फंसाने एवं बदनाम करने के लिए प्रियांकल त्यागी को आगे रखकर एक योजना के तहत ऑडियो रिकॉर्डिंग कर पहले तो प्रियांकुल त्यागी ने प्रदेश अध्यक्ष के पास जाकर उक्त रिकॉर्डिंग वायरल करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की, मना करने पर सोमवार को प्रियांकुल त्यागी द्वारा उक्त ऑडियो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे संगठन व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी की छवि धूमिल हुई हैं तथा इससे समाज में भारी मानहानि हुई। इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रियांकुल त्यागी पुत्र नामालूम निवासी बेहेडेकी सैदाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाये। इस मौके पर एड. फरमान त्यागी, मो. आदिल फरीदी, सोहन त्यागी, सलमान, आमिर, अमजद, लवी, मुकेश, मुदस्सिर आदि शामिल रहे। तहरीर एड. फरमान त्यागी व मो. आदिल फरीदी की ओर से दी गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *