हरिद्वार। घर से बाजार दूध लेने के लिए गए लापता हुए बालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूढ़ निकाला। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी गुड्डू पुत्र राजेंद्र निवासी रेलवे क्वार्टर लक्सर हरिद्वार के मामा का लड़का राकेश उम्र 9 वर्ष, 28 अक्टूबर को घर से बाजार दूध लेने के लिए गया था, किन्तु लापता हो गया। बच्चे को काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने चौकी कस्बा बाजार आकर बच्चे के लापता होने की पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस राकेश की तलाश में जुट गई। आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने तलाश जारी रखते हुए राकेश को क्षेत्र के बसेरी गांव से सकुशल बरामद कर लिया। राकेश ने बताया कि वह दूध लेने गया था, किंतु रास्ता भटक जाने के कारण गुम हो गया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपर्द कर दिया। परिजनों ने बच्चे को सकुशल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।