गणेश वैद
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओ से पार्किंग को लेकर तो आए दिन मारपीट की ख़बरें आती रहती है लेकिन अब यात्रियों की वाहनों मे रखा सामान भी सुरक्षित नहीं। ताजा घटना में गंगा स्नान के लिए आए यात्रियों की कार से अज्ञात चोर ने कीमती जेवरातों पर हाथ साफ कर डाला। घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक दीक्षा शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी होम सिडकुल अपने परिवार के साथ स्नान करने आए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी कार दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में खड़ी की और स्नान करने हर की पौड़ी चले गए। करीब दो घंटे बाद लौटने पर देखा कि कार के सभी लॉक टूटे हुए थे और अंदर रखे जेवरात जिनमें हीरे और सोने की कई अंगूठियां, कुछ नकदी, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज गायब थे।
पीड़ित यात्रियों की ओर से नगर कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज मेे एक संदिग्ध की करतूत सामने आई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर नजर आ रहे संदिग्ध की तलाश कर रही है। वहीं पीड़ित यात्रियों ने पार्किंग प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।