हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल से चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपितों में से एक स्कूल का पूर्व छात्र है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियापोता के प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्कूल की दीवार तोड़ कर राशन, बर्तन सहित स्कूल का काफी सामान चोरी करने के संबंध में थाना कनखल पर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के लिए सरदर्द बनी इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब दोनों आरोपी चोरी किए गए सामान में से चावल बेचने की फिराक में गांव-गांव घूम रहे थे।
कनखल पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों नौशाद पुत्र दिलशाद ग्राम जियापोता थाना कनखल जनपद हरिद्वार व सूरज पुत्र पूरण निवासी ग्राम जीयापोता थाना कनखल हरिद्वार को दबोचकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के चोरी किए गए राशन एवं अन्य सामान चावल, थाली, गिलास, चम्मच, बच्चों के झूले, भगोने व घटना में प्रयुक्त रेडा बरामद कर लिया।
पकड़ा गया आरोपित शातिर नौशाद कक्षा दो तक इसी स्कूल में पढ़ा था और स्कूल के आने-जाने, खुलने-बंद होने के समय के बारे में अच्छी जानकारी रखता था। नौशाद ने 2 साल पहले भी इसी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद भी चोरी के प्रयास किए पर सफल नहीं रहा। इस कारण स्कूल प्रशासन पूछताछ में बताया कि दोनो आरोपी नशे के आदी है और अपने खर्चे के लिए चोरी को अपनी आदत बना लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।