हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक चोर को दो लाख की नकदी, सोने व चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वैलर्स की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलवार को रोशनाबाद स्थित कार्यालय पर चोरी की घटना का खुलासा करतेहुए बताया कि एसएसपी ने बताया कि 5 नवंबर 2019 को माला पत्नी भरत महाकुंड निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने अपने घर में चोरी होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 24 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम कॉलोनी, कुतुबशेर, सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया। आरोपी दिलशाद ने चोरी के सामान को सहारनपुर के वैष्णो पैलेस के समीप गली के सुनार साजिद पुत्र अब्दुल मलिक को बेच दिया था। ज्वैलर्स साजिद से दो लाख में जेवर बेच दिए और एक पेंडेट खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी ने नकदी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी योगेश देव, उप निरीक्षक सुनील रावत, दारोगा राजेंद्र रावत, कां. अमजद, मनमोहन, चंद्रभान, निर्मल शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।