हरिद्वार। गंगनहर पुलिस ने सब्जी मंडी में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। साथ ही उनके कब्जे से माल बरामद करते हुए नगदी भी बरामद की।
गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 अगस्त को राजेन्द्र सोनकर निवासी अम्बर तालाब ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि सब्जी मंडी में उनकी दुकान से अज्ञात चोरों ने खजूर के 10 बॉक्स, 10-10 रुपये वाली सात गड्डियां चोरी कर ली गयी हंै। इस पर गंगनहर पुलिस ने अन्य दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की छानबीन कर रहे दरोगा नितेश शर्मा को 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली मंडप के सामने स्थित बाग में सब्जी मंडी में चोरी करने वाले चोर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर एसआई नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दो चोरों को पकड़ लिया जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सद्दाम पुत्र मौ. इल्ताफ निवासी सीदे वाली मस्जिद रामपुर, मौ. दानिश पुत्र रियासत निवासी पिलखन वाली मस्जिद रामपुर बताया। साथ ही उन्होंने फरार आरोपी का नाम सुहैल उर्फ लुक्का पुत्र शहजाद निवासी पिलखन वाली मस्जिद रामपुर बताया। आरोपियों ने सब्जी मंडी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, दरोगा नितेश शर्मा, कॉन्स्टेबल रणवीर, अमर, देवेन्द्र, अरविंद व संतोष कुमार शामिल रहे।