बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सुल्तानपुर में बेगम पुल के पास एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
रविवार दोपहर लक्सर रोड पर बेगम पुल के किनारे एक विशालकाय अजगर पर ग्रामीण की नजर पड़ी। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। ग्रामीण ने अजगर को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सड़क से गुजर रहे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों की सूचना पर इस अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन अजगर झाडि़यां में छुप गया था।