हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने लाखों के गहने व नकदी चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए जेवरात व नकदी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि अनुराधा यादव पत्नी नन्ना यादव निवासी शिवलोक कालोनी के घर से कीमती जेवरात व नकदी चोरी हो गई थी। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लविश पुत्र लक्ष्मी चंद्र निवासी शिवलोक कालोनी का रहने वाला है। लविश नशे का आदी होने के कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान व नगदी बरामद कर ली है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, वरिष्ठ उपघ्निरीक्षक विक्रम सिंह धामी, उपनिरीक्षक सेतेन्द्र नेगी, उघ्पनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी, कांस्टेबल सोहन राणा, कांस्टेबल आशिष बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल केशर सिंह, महिला अधिकरी उर्मिला।