हरिद्वार। पत्रकार के घर में सेंधमारी कर एक चोर ने घर की अलमारी में रखी करीब 30 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। तभी नींद से जागे पत्रकार ने चोर को पकड़ लिया,लेकिन चोर इतना शातिर था कि उसने तुरन्त तमंचा निकालकर पत्रकार पर फायर करना चाहा। गनीमत रही कि गोली नहीं चली जिसके बाद चोर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक लक्सर थाना क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी गुलशन आजाद पेशे से एक पत्रकार है। जहा वह बीती शनिवार रात अपने परिवार सहित घर की छत पर सोया हुआ था। तभी रात को आहट सुनाई पड़ने पर उसकी आंख खुली तो उसने नीचे आकर देखा तो एक व्यक्ति उसके घर की अलमारी से नगदी चोरी कर भाग रहा था। यह देख आजाद ने उसे पकड़ना चाहा तो उसने तमंचा निकाल लिया और आजाद पर फायर करना चाहा,लेकिन गनीमत रही कि तमंचे से फायर नहीं हुआ वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। हालांकि भागते चोर को आजाद ने पहचान लिया। आजाद ने बताया कि चोर घर की अलमारी में रखे 30 हजार रुपए चोरी कर ले गया जो उसने बेटे के कॉलेज की फीस भरने के लिए घर में रखे हुए थे।
अगले रोज आजाद ने घटना की जानकारी लक्सर पुलिस को देते हुए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में बताया गया कि गांव का ही एक युवक नदीम पुत्र इरफान उर्फ लालू बीती रात घर में घुसा और अलमारी से 30 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।