हरिद्वार। बोलेरो में सवार बदमाशों द्वारा बीते रोज बाइक पर जा रही महिला की चैन लूटने के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपितों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट की चैन व घटना में प्रयुक्त बोलेेरो को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी श्रीमती इंदु देवी अपने भतीजे अमन के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से बिजनौर जा रही थी। जैसे ही वह चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे पहुंची, पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक से सटाकर ओवरटेक किया। इस दौरान बोलोरो की आगे की सीट पर बैठे लड़के ने महिला की गले से सोने की चैन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करते हुए तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर बॉर्डर बैरियर बंद करते हुए पूरे जिले में बोलेरो की तलाश शुरु की गई। लगातार भागने की कोशिश में जुटे आरोपितों को पुलिस टीम ने कनखल क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप और महिला से लूटी चेन सहित गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरे आरोपित सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार, लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी और पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए थे। कार व सामान पर्स, घड़ी आदि सब लूट लिए थे। उस प्रकरण में भी आरोपित सलमान जेल गया और कोतवाली नगर हरिद्वार से वर्ष 2015 में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत है। आरोपित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में शामिल हैं।
आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। सलमान उर्फ राजा पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सरवत नई मंडी मुजफ्फरनगर उ.प्र. पर यूपी व उत्तराखण्ड में तीन मुकद्में, अजय पुत्र जगनमोहन निवासी कोटा, सहारनपुर उ.प्र. पर उत्तराखण्ड के टिहरी में मुकद्मा दर्ज है। तीसरे आरोपित का नाम सावेज पुत्र शहजाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर उप्र बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।