हरिद्वार। बीते सोमवार रात ओद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सेंधमारी कर वहा से भारी मात्रा में एलुमीनियम स्क्रैब चोरी के मामले में रानीपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी का एलुमीनियम स्क्रैप व 1 ई- रिक्शा बरामद की है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बीते कल गंगा एक्सटेशन प्रा0लि0 के प्रबंधक सामदेव कुमार पुत्र नरेश कुमार ने फैक्ट्री से 150-200 किलो एलुमीनियम स्क्रैब चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। आज बुधवार मुखबिर की सूचना पर मामले मेे आरोपित तीन अभियुक्तों को रेगुलेटर पुल के पास सलेमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 8 कट्टों मेे 80 किलो एलुमीनियम स्क्रैब व 01 ई-रिक्शा बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम दिनेश कुमार पुत्र कल्लू सिंह निवासी शिवाला कलां, बिजनौर हाल पता गंगानगरी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार, विकास प्रसाद पुत्र वकील प्रसाद नि0 ग्राम गंगवा थाना सिधवलिया गोपालगंज बिहार हाल झण्डा चौक रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार, व प्रमोद सिंह पुत्र किशन नि0 ग्राम गोकल नगा श्यामपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 हाल रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार बताए। तीनों अभियुक्तों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।