हरिद्वार। सिडकुल से ट्रक चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बीते रविवार को जिला गाजियाबाद के ग्राम चिपियाना निवासी रोहित कुमार ने सिडकुल के डेंसों चौक से ट्रक चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सिडकुल पुलिस व एसओजी की टीम गठित कर चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बेड़पुर चौक से लामग्रान्ट की और जाने वाली सड़क पर चुराया गया ट्रक लेकर जा रहे तीन आरोपियों विनोद, अख्तर व भूपेंद्र को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी अमजद फरार हो गया। सभी आरोपी उ.प्र.के गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग ट्रक चोरी करने के इरादे से हरिद्वार आए थे। ट्रक चोरी करने के बाद वे इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। एस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रही। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।