हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो गौमांस तस्करो ंको गिरफ्तार किया है। जबकि दो मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 किलो गौमांस समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। घटना मंगलवार सुबह की है। मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा ज्वालापुर पुलिस को छोटा हाथी वाहन संख्या नं0 यूके 08सीए-5231 में गौमांस तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने जटवाड़ा पुल सराय रोड आशियाना होटल के पास चैकिंग शुरू की। तभी पुलिस को एक नीले रंग का वाहन छोटा हाथी संख्या यूके 08सीए-5231 आता दिखाई दिया। जिसको रोककर चैक किया तो उसमें पीछे तीन युवक सवार थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर पीछे बैठे तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये। चालक शहजाद व पीछे बैठे अफजाल को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनके पास से 05 बडे एल्यूमिनियम के पतीलों में 300 किलो ग्राम गौमांस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शहजाद पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार, व अफजाल पुत्र इस्लाम निवासी पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार बताए। जबकि फरार आरोपियों के नाम सलीम पुत्र निन्ना निवासी मौहल्ला कस्सावान ज्वालापुर हरिद्वार। व फैजान पुत्र समीम निवासी मौहल्ला पांवधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।