हरिद्वार। नाम बदलकर जमीन की धोखाधडी करने वाले 03 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से सभी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक देवपुरा हरिद्वार निवासी आरती पत्नी मनोज कुमार ने कनखल थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने खुद का प्लाट बताकर किसी ओर के प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री कर 18 लाख 89 हजार 700 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कनखल थाने को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों विजेन्द्र कुमार कपिल पुत्र कुरडी निवासी ज्वालापुर, डाक्टर विशाल दिवाकर पुत्र तेजपाल निवासी जैन मन्दिर दूधाधरी हरिद्वार व मुकेश चन्द्र भट्ट पुत्र गंगादत्त निवासी रानी गली, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।