गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। करीब तीन सप्ताह पूर्व हुई इकबालपुर स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के चौकीदार की हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने मामले में शामिल 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में एक स्कूल का माली व एक ड्राईवर भी शामिल था। तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 5 अक्टूबर को थाना झबरेडा के इकबलपुर स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के चौकीदार की लाठी डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उक्त वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें नियुक्त की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने स्कूल के स्टाफ से भी कई बार पूछताछ की।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को स्कूल के ही किसी स्टाफ की भूमिका पर संदेह हुआ,जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के ड्राईवर टिंकू पर हाथ रखा। टिंकू से पूछताछ हुई तो पुलिस के सामने और कई किरदार आने आने लगे,जिसमें स्कूल के माली राजा व उसके रिश्तेदार दीपक का नाम सामने आया। अब पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की तो वारदात का सारा सच सामने आ गया।
ये रही हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक स्कूल का ड्राईवर टिंकू व माली राजा मृतक चौकीदार की बार बार की टोकाटाकी से काफी समय से नाराज थे। जिसके चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला लिया और उस वारदात में दीपक को भी शामिल कर लिया। और फिर वारदात के दिन तीनों ने पहले एकसाथ बैठकर शराब पी और फिर स्कूल की चारदीवारी फांदकर दीपक को भेजा क्योंकि उसे कोई जनता नहीं था। इसके बाद दीपक ने चौकीदार को नीचे गिरा दिया और उसकी लाठी से कई बार गंभीर वार किए और फिर तीनों वहा से फरार हो गए।
पकड़े गए हत्यारोपियों की पूरी पहचान टिंकू पुत्र जय कुमार, राजा पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम माजरी समसपुर, झबरेडा व दीपक पुत्र मेनपाल निवासी शिवपुर देवबंद सहारनपुर हाल निवासी भटीण्डा पंजाब के रूप में की गई। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त डंडा व अन्य सामान बरामद कर लिया। तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।