बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। बीते रविवार नगर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरानगर कॉलोनी में अवैध शराब की घटना को लेकर पुलिस ने अलग अलग तीन मुकदमें दर्ज किए है। मामले में बढ़ते विवाद व ऋषिकेश में बढ़ते अविध शराब के कारोबार पर एसएसपी अजय सिंह की भी भौंहे चढ़ गई।
योगनगरी में अवैध रूप से रहे शराब के काले कारोबार में अंकुश लगाने में नाकामयाब रहने पर एसएसपी अजय सिंह ने एस ओ जी देहात को भंग कर दिया साथ ही 33 पुलिसकर्मियों के भी ट्रांसफर कर दिए हैं।
बता दें कि बीते रविवार कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में स्थित एक घर में स्थानीय व्यक्ति योगेश डिमरी की पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद उपजे बवाल में पुलिस ने एक आरोपी सुनील वालिया उर्फ सुनील गंजे को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले मेे पुलिस ने आरोपी सुनील की पत्नी की ओर से भी पीड़ित योगेश सहित चार नामजद लोगों (सुरेन्द्र नेगी,अरविंद व वीरेंद्र बिष्ट) के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।
जबकि तीसरे मामले में पीड़ित योगेश डिमरी के पक्ष में आए 10 नामजद सहित 50-60 लोगों पर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने व मारपीट करने (जिसमें एक सिपाही को चोटें भी आईं) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
इन सभी मामलों को लेकर आज एसएसपी दून अजय सिंह ने कहा कि सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच व समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।