बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र के सर्वहारा नगर में बुलेट शोरूम के मालिक की ओर से तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शोरूम में घुसकर गालीगलौच, मारपीट, तोडफोड के आरोप में तहरीर दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रंजीत सिंह पुत्र स्व गुरूचरण सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश द्वारा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ शोरूम में घुसकर तोडफोड व मारपीट व लूटपाट करने तथा धार्मिक भावनाएं भडकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों धर्मवीर, राजा व राजू निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में ले लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मामले को लेकर कोतवाली ऋषिकेश में लोगों की भीड़ जमा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इस कृत्य के पीछे आखिर वजह क्या है और इस घटना में और कौन कौन लोग शामिल है। एसएसपी ने निर्देश दिए है कि जो लोग भी इसमें शामिल है उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाए। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी किसी तरह की धार्मिक भावनाएं भड़काए जाने पर ध्यान ना देने व सभी से संयम बरतने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश सर्वहारा नगर काले की ढाल पर मोटरसाइकिल शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में मारपीट एवम शोरूम पर पत्थर बाजी की घटना हुई। मौके पर भीड़ ने बाइक शोरूम पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली आ धमके। कोतवाली में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया।