रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित एकता गैस एजेंसी के पास दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी ओर मौका पाकर फरार हो गए। घटब की जानकारी पाकर सीओ चंदन सिंह बिष्ट व कोतवाल मनोज मेनवाल व राजेश साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि बुधवार की सुबह सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी पर दो अज्ञात बाइक सवार आकर रुके ओर तीन राउण्ड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस फायरिंग में कानपुर से सिलेंडर लेकर एजेंसी पर पहुंचे ट्रक चालक सतवीर ‘सुरेंद्र’ (40) के पैर में गोली लग गयी, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर कोतवाल मनोज मैनवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, इसके बाद सिविल लाइन कोतवाल राजेश साह, सीओ चंदन सिंह बिष्ट,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तथा एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुदई कृष्ण राज एस भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया है कि गोदाम के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए है, जबकि गैस एजेंसी में मोटा लेनदेन होता था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं एजेंसी स्वामी मुकेश सैनी ने बताया की उसकी किसी से कोई रंजिश नही है। न ही उन्हें फिरौती के लिए किसी का कोई फोन आया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस गंभीर है।