गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह से जुड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की 4 बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों कें एक अन्य साथी की अभी पुलिस को तलाश है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के मीरानगर, गंगा विहार कालोनी व सुमन विहार बापूग्राम क्षेत्र के चार घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। सभी मामलों में गृह स्वामियों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस पर दबाव था। जिसको लेकर एसएसपी अजय सिंह ने घटनाओं के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। मामलों के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी देहात की टीम बनाई गई।
आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी कवींद्र राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों की करीब 300 से ज्यादा फुटेज चैक कर घटनाओं मेे संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर उनको ट्रेस करना शुरू किया। जिसके बाद गठित टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार यूपी तक दौड़ लगाई। आखिरकार मामले में लिप्त अन्तर्राजीय गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ऋषिकेश लेकर आई। जहा पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र, सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम व विकास पुत्र मनफूल सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जबकि इनका एक साथी मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी बहादुरपुर खादर, कांठ, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश अभी फरार है।
पकड़े गए अभियुक्त बड़े शातिर किस्म के है। ये लोग हलवाई व रंगाई पुताई का काम करते हुए बन्द घरों की रैकी करते है और फिर मौका देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर निकल भागते है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के अलग अलग थानों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों में दर्जनों मुकदमें के दर्ज है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 2 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी, चांदी का छत्र, लक्ष्मी व गणेश की चांदी की मूर्ति, मोबाईल फोन व नगद 7000/- रूपये के अलावा बैंक की चैक बुक व अन्य दस्तावेज, 02 अवैध चाकू व 01 पिस्टल 32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।