हरिद्वार। ओवरटेक करते समय पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी अचानक मोड पर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार सांसद समेत उनका गनर और चालक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के देने के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पौड़ी रविवार को सांसद तीरथ सिंह रावत अपनी कार से हरिद्वार से पौड़ी जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब जयराम आश्रम के पास पहुंची तो उनके चालक ने एक गाड़ी को ओवरटेक किया। इसी दौरान मोड़ पर सामने से दूसरी गाड़ी के आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में श्री रावत की गाड़ी चालक कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क से खाई में गिरकर पलट गई। सांसद की गाड़ी खाई में गिरने से वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही की इस हादसे में सांसद तीरथ सिंह रावत समेत उनका गनर और ड्राइवर सुरक्षित रहे। सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने उनको तत्काल सिटी अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया। गनीमत रही की हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आईं।