रुड़की/संवाददाता
अभिभावक सामाजिक कल्याण समिति (भारत) के राष्ट्रीय सचिव एवं बाबू जगजीवन राम सर्वजन कल्याण समिति के चैयरमेन जसविंदर सिंह एडवोकेट ने हरेला पर्व पर सभी क्षेत्र व प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के पूजन का पर्व है। यह पर्व हमें अपने वातावरण को शुद्ध रखने का संदेश देता है। इस दौरान उन्होंने औषधीय पोधों का रोना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा व वातावरण में बढ़ते हुये प्रदुषण के उन्मूलन के लिए वृक्षारोपण ओर वृक्षों का संरक्षण ही एक विकल्प है। राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए और लगे हुऐ वृक्षों को बचाने के लिये संकल्प लेना चाहिये। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।