हरिद्वार। महाकुंभ में पहली बार तम्बाकू मुक्त महाकुम्भ बनाने को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड द्वारा आयोजित महाकुम्भ को तम्बाकू मुक्त महाकुंभ सफलता पूर्वक मनाया जा रहा है। इसके लिए दिसम्बर 2020 में ही तम्बाकू मुक्त कुम्भ आयोजन हेतु उत्तराखंड स्वाथ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया था। उसके लिए स्वाथ्य विभाग, एवं गैर सरकारी संस्था ने काफी तैयारियां की थी। 26 मार्च 21 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हरिद्वार जिला तम्बाकू नियंत्रण जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में तम्बाकू मुक्त कुम्भ मानाने का निर्णय लिया गया था। यूनियन एवं बालाजी सेवा संस्थान के सहयोग से पूरे कुम्भ मेला क्षेत्र में एवं प्रवेश द्वार पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंगस लगाए गये। कुम्भ की सफलता के लिए कुम्भ शुरू होने से पहले हरिद्वार जिला तम्बाकू सेल की मदद से सभी संबधित विभागों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किये गए। कोटपा अधिनियम को कड़ाई से पालन हेतु सभी थानों के अधिकारियों का स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर प्रशिक्षण डॉक्टर जेएस राणा (रीजनल डिप्टी डायरेक्टर, द यूनियन) के द्वारा दिया गया। आईजी कुम्भ महोदय के सहयोग से मेला में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियांे का वरचुअल प्रशिक्षण दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति कुम्भ के दौरान तम्बाकू उत्पाद का उपयोग न करें।
बालाजी सेवा संसथान के आह्वान पर बहुत से स्वयंसेवी संस्थाध्कॉलेज ने वॉलिंटियर्स प्रदान किये। कुल मिलकर लगभग 250 वालंटियर्स तंबाकू फ्री कुम्भ का टी शर्ट एवं कैप लगा कर लोगांे को जागरूक कर रहे हैं।