पौड़ी। सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई मजारों को ध्वस्त करने के प्रदेश सरकार द्वारा दिए आदेश के क्रम में शनिवार जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सतपुली देवप्रयाग मार्ग स्थित घोड़ाकोड़ी में अवैध मजार को चंद मिनटों खाक कर दिया गया।
दरअसल, मान्यता है कि सतपुली देवप्रयाग मार्ग स्थित घोड़ाकोड़ी स्थान पर पूर्व में किसी सनातनी बाबा द्वारा जो ग्रामीणों की हरसंभव मदद करता था, ग्रामीणों के लिए किसी आयोजन में प्रयुक्त होने वाले बर्तन आदि रख दिये जाते थे।
किन्तु कालांतर में इसे पीर बाबा की मजार का नाम देकर इसका स्वरूप व रंग आदि इस्लामी मान्यताओं के मुताबिक कर दिया गया। मजार को सरकारी भूमि पर बना दिया गया था। भविष्य में सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहीत होनी थी, उस पर मजार बनाई गई थी, जिस ध्वस्त कर दिया गया।