रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। नामी कंपनी टाइटन व फास्ट ट्रैक की नकली रिष्ट वॉच बेचने के आरोप मेे हरिद्वार के एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त कंपनियों के अधिकारियों की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की। छापेमारी की कार्यवाही से हरिद्वार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के द्वारका दिल्ली कार्यालय से गौरव तिवारी ने शहर कोतवाली पुलिस को हरिद्वार में उनकी कंपनी के नाम से नकली घड़ियां बेचे जाने की शिकायत की। जिसके बाद उक्त कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मानसरोवर कांप्लेक्स अपर रोड स्थित महावीर वॉच सेंटर पर छापा मारकर वहा से नकली घड़ियां बरामद की। जिसके बाद महावीर वॉच सेंटर के मालिक अमन जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी की दौरान आरोपी व्यापारी के प्रतिष्ठान से फास्ट ट्रैक की 400 नकली घड़ियां व टाइटन की 120 नकली घड़ियां बरामद की गई है। पकड़े गए व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63/65 व ट्रेडमार्क एक्ट में 103 /104 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अचानक हुई छापेमारी की इस कार्यवाही से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।