सरकार के समक्ष रखी तीन यूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग
हरिद्वार। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा संचालन व्यवसाय से जुड़े सूमो, टैक्सी, टेम्पू ट्रेवल, महिंद्रा यूनियन आदि के व्यवसायियों ने उत्तराखंड सरकार से समस्त मोटर व्यवसायियों का 2 साल का टैक्स माफ किए जाने, चालको को अनुदान राशि दिए जाने से संबंधित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे रोड स्थित कार्यलय पर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने व गिरीश भाटिया ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सभी टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामियों के प्रतिनिधियों ने हरिद्वार जिला स्तर पर महासंघ का गठन किया जिसमें मुख्य संयोजक चंद्रकांत शर्मा, संयोजक संजय शर्मा, सहायक संयोजक नातिराम सैनी, सह संयोजक मनोज भारद्वाज, सुनील कुमार पाल को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड मैक्सी टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य के टैक्सी मैक्सी महासंघ से जुड़ी 427 यूनियन हैं, जिसमे कुमाऊ, गढ़वाल मंडल, टिहरी, उत्तरकाशी इत्यादि क्षेत्रों के सभी यूनियन का एक मत है कि राज्य सरकार कोविड 19 के दृष्टिगत 2 साल का टैक्स माफ करे। चालकों के खातों में पर्याप्त रूप से अनुदान राशि दें। बैंको के चक्रवर्ती ब्याज सहित किश्तों में छूट दी जाए। उन्होंने कहाकि पूर्व में 2013 की प्राकृतिक आपदा के दौरान जिस प्रकार से सभी उत्तराखंड चारधाम यात्रा संचालित करने वाले मोटर व्यवसायियो को 2 साल का टैक्स माफ किया गया था व चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी व्यापारियों को आर्थिक रूप से मदद की गई थी उसी की तर्ज पर मोटर व्यवसायियो की मांग पर सरकार को राहत राशि दिए जाने के लिए सरकार के मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करे।
इस अवसर पर सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि हरिद्वार जनपदीय महासंघ पद अधिकारियों की अगुवाई में शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंड सिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर 3 सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में सरदार इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, पंकज भाटिया, मनोज कुमार, मदन लाल शर्मा, राजीव अग्रवाल, संजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, भूपेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र जैन, धर्मपाल सिंह, महेश शर्मा, सुनील रावत, ओमप्रकाश नेगी आदि ने भी बैठक को संबोधित किया।