एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। हादसा बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 74 पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरोहा के सिखेड़ा लाल निवासी मेहर सिंह, उनका बड़ा बेटा प्रवेंद्र, रिश्तेदार देवेंद्र, भाई रतन सिंह अपनी कार से दवाई लेने ऋषिकेश आए हुए थे। लौटते वक्त उनकी कार जैसे ही नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गुनियापुर गांव के पास नेशनल हाईवे 74 पर पहुंची तभी अचानक चालक को झपकी आ गई। जिसके बाद करीब 100 किमी की रफ्तार से चल रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से शवों को बामुश्किल बाहर निकाला। कार में मिले दस्तावेजों से मृतकों की पहचान हो सकी। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी। मृतकों में प्रवेंद्र रामपुर में सिपाही के पद पर तैनात था। सीओ नजीबाबाद दीपक सिंह ने फोन पर बताया कि मेहर सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह मंगलवार को वह दवा लेने के लिए ऋषिकेश एम्स गए थे। वहां से सभी बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।