दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जैन तहसीलदार रुड़की कृष्णानन्द पंत व राजस्व विभाग की टीम के साथ ढंडेडी ख़्वाजगीपुर गांव में पहुंचे और जलभराव की समस्या तथा किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया।
पिछले लंबे समय से गांव में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण बार-बार जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराने के लिए एसडीएम से शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक उनकी किसी भी समस्या का समाधान नही हो पाया। आज शिकायत पर प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जैन तहसीलदार कृष्णानन्द पंत व राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने टीम के साथ किसानों की बर्बाद फसलों का भी निरीक्षण किया और कहा कि किसानों पर यह प्राकृतिक आपदा की मार है, सरकार जल्द किसानों को इसका मुआवजा देगी। इस दौरान विशाल सैनी, बबिता, महावीर, बलराम, राजबीर, पवन, सुरेश, आशु, लोकेश, स्वराज, मगन सिंह, अरुण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।