ट्रेवल्स व्यवसायियों के समर्थन में आप भी उतरी
हरिद्वार। कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। इन कारोबारियों ने डमरू बजाकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं एक दिवसीय धरना देने हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ट्रेवल कारोबारियों के प्रदर्शन को समर्थन दिया और खुद डमरू बजाने लगे। ट्रेवल कारोबारियों ने कोरोना के कारण उनके सामने आ रही दिक्क्तों को उनके सामने रखा और मांगो से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। ट्रेवल कारोबारियों की सरकार से उत्तराखंड में यात्रियों के प्रवेश पर नियमांे ढील, बैंको के लोन में ब्याज माफी, वाहनों पर साल की टैक्स छूट, एक साल के इन्श्योरेंस में छूट और आर्थिक पैकेज देने समेत कई मांगे है। इस दौरान किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जो है वो अपना पेट भरने पर लगी है, वी ट्रेवल कारोबारियों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महादेव और मनसा माता की नगरी है महादेव की डमरू के आवाज सरकार के कानांे तक पहुंचे इसलिए उन्होंने डमरू बजाया है। समय रहते सरकार चेत जाए यदि भोलेशंकर की दृष्टि जरा सी टेढ़ी हुई तो उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक की सरकारें गिर जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने ट्रेवल एसोसिएशन द्वारा देवपुरा चैक में अपनी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ट्रेवल व्यावयासियो को अपना समर्थंन दिया। समर्थन पत्र सौपते हुए आप पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि ट्रेवल एसोसिएशन की मांगों पर त्वरित कार्यवाही करें व पर्यटन उद्योग से जुड़े हर वर्ग को राहत प्रदान करते हुए राहत पैकेज दे।
इस अवसर पर आप की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार को टैक्स देने वाले व्यापारी आज अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग बन्द हो जाने से इस उद्योग से जुड़े हर व्यक्ति पर चैतरफा मार पड़ी है। लाखांे लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन पर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। प्रदेश की डबल इंजन सरकार व्यापारियों को राहत देने के साथ हर मोर्चे पर पूरी तरह फैल हो गयी है। इस अवसर पर पवन कुमार,आनिल कुमार, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, संजय मेहता, सोनिया कामरा, तनुज शर्मा, नवीन, मनमोहन और प्रमोद वर्मा उपस्थित रहे।