बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीते कल शाम से हुई मूसलाधार बरसात के चलते कई जगह पेड़ गिरने की घटना सामने आईं। जिसके चलते यातायात पर भी इसका असर पड़ा। मौके पर पहुंची फायर यूनिट की टीम ने कटर मशीन से पेड़ो को काटकर अलग किया,जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।
बुधवार शाम से हुई भारी बरसात के चलते पेड़ गिरने की पहली घटना आरती होटल निकट रेलवे स्टेशन हरिद्वार के पास से आईं,जहा सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया। सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर की टीम ने मौके पर पहुंच कर कटर मशीन से पेड़ को काटकर अलग किया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। वहीं दूसरी घटना मनसा देवी पैदल मार्ग से सामने आई। यह भी एक पेड़ सड़क की ओर गिरा। पेड़ गिरने की तीसरी घटना ऋषिकुल चौक सर्विस लाइन से आईं,जहा फायर यूनिट टीम ने सड़क पर गिरे पेड़ को मशीन की मदद से टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया।