गणेश वैद
हरिद्वार। लूट के एक मामले में फरार चल रहे दो शातिर इनामी अभियुक्तों को थाना सिडकुल पुलिस व एसटीएफ ने अलग अलग क्षेत्रों से धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 15 फरवरी को ग्राम धनोरी थाना पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार से कुछ अज्ञात लोग उसका डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। लूट की इस घटना की पीड़ित की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी। मामले में चार दिन बाद पुलिस ने लूट की इस वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों शिवकुमार व गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 1-1 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सिडकुल पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल रहे दो आरोपियों अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी, सहारनपुर को उसके गांव फतेहपुर व अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर को लक्सर बाजार से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए बरामद किया है। जबकि लूट की बाकी रकम का अभी पता नहीं चल पाया है।
छोटी उम्र में ही रख दिया अपराध की दुनिया में कदम
लूट की वारदात में शामिल रहे गिरफ्तार दोनों आरोपी युवक अरुण उर्फ राजा व अंकित 20-22 साल के है। इस उम्र में ही इन्होंने अपराध के रास्ते पर कदम बढ़ा दिए। इनमें अरुण उर्फ राजा पर लक्सर कोतवाली में ही दो और मुकदमें भी दर्ज हैं।