*मुंबई तक में भी दर्ज है मुकदमें।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के एक शराब के ठेके में हुई हजारों की नगदी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई नगदी,दस्तावेज व एक पिस्टल बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते कल सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल ने पुलिस को बताया कि बीती रविवार रात अज्ञात द्वारा उसके जगजीतपुर स्थित अग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोडकर काउन्टर में रखा नगदी भरा बैग जिसमें लगभग 37000/- रूपये व कुछ दस्तावेज थे, चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की मदद से दो संदिग्धों को खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से चोरी के 37150 रूपये, दस्तावेज 12 बोर की एक पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी रात में हरिद्वार आये थे और घूमते हुए जगजीतपुर अग्रेजी शराब के ठेके के पास पहुँचे। पैसो की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रैकी की और फिर पिछली तरफ ही सो गये। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर से पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अय्याश खान पुत्र जुमई खां व भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी जिला श्रीवस्ती उ0प्र0 के रूप में हुई। इनमें आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहूनगर व थाना अम्बावली से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।