हरिद्वार। बच्चों के हिस्से का खाना चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार है। आरोपी स्कूल में बनने वाले मिड डे मिल का सामान चुराते थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना मंगलवार की भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय जूनियर सिरचन्दी भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने 3 नवम्बर कों भगवानपुर थाने में तहरीर देकर स्कूल में बनने वाले मिड डे मिल का राशन और स्कूल के बर्तन चोरी होने की तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद चोरों की तलाश में जुट गई।
4 नवम्बर को गश्त के दौरान दो युवकों अरूण पुत्र गुरूवचन निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार, अरविन्द पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टपरी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को खेलपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से चोरी किये हुए बर्तन और राशन का सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनांे साथी शाहरूख पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि सामान स्कूल की रसोईघर से ताला तोडकर चुराया था। आरोपियांे ने बताया कि चोरी का बाकी माल उनके साथी शाहरूख के पास है। जो अभी फरार है। दोनांे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस फरार शाहरूख की तलाश में जुटी है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी काली नदी, कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल गीतम शामिल थे।