हरिद्वार। लक्सर निवासी नवाब अली पुत्र जमील अहमद निवासी सुल्तानपुर आदमपुर ने 24 मई को कोतवाली लक्सर में अपनी ट्रेक्टर की डबल ट्रेरा ट्राली चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक अंकुर शर्मा चैकी प्रभारी सुल्तानपुर के सुपुर्द की गयी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी।
जांच में चोरी हुई ट्ररली को चोरी करने वाले मुरसलीन पुत्र तस्लीम (40), सलमान पुत्र आलीम (25) निवासीगण निवासी मखियाली खुर्द लक्सर, मोनू पुत्र कुर्बान निवासी सुल्तानपुर, काजी पुत्र कल्लू व राशिद पुत्र इब्राहिम निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के नाम प्रकाश में आये। मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुरसलीन पुत्र तस्लीम निवासी मखियाली खुर्द लक्सर, सलमान पुत्र आलीम उर्फ हलीम निवासी उपरोक्त को लण्ढोरा कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथी मोनू पुत्र कुर्बान, काजी पुत्र कल्लू व राशिद पुत्र इब्राहिम निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के साथ मिलकर डबल ट्रेरा ट्राली चोरी करके लण्ढोरा मंगलौर रोड पुल स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर खडी कर दी थी। वही पर पुरकाजी निवासी कबाड़ी से ट्राली का सौदा 1 लाख रुपये में करने व ट्राली को वहीं पर कटवाना था। साथ ही ट्राली का धुर्रे को स्वंय के इस्तेमाल में लेने हेतु वही कब्रिस्तान की झाडियों में छिपाना बताया। आरोपियों ने ट्राली कटवाकर हिस्से में आये 1 लाख रुपये को आपस में बांट लिए।
आरेापियों की तलाशी में इनके कब्जे से 8-8 रुपये बरामद हुए, जो ट्राली कटवाकर हिस्से में आना बताया गया। ट्राली का 01 धुर्रा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।