हरिद्वार। नशे की तस्करी के खिलाफ की जा रही चैकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चरस व स्मैक के आरोप में दो अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कोर्ट के आदेश पर दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त मुन्ताहिर उर्फ मुन्तज़िर पुत्र शहीद (36 वर्ष) निवासी ग्राम गढ़मीरपुर कोतवाली रानीपुर को 200 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। वहीं अभियुक्त वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सिम्मा निवासी मोहल्ला पांवधोई को 6.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
दो वारंटी भी आए कब्जे में
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार न्यायालय के आदेश पर दो वारंटियों शुभम व मनीष निवासी लोधामण्डी पीठ बाजार ज्वालापुर (हरिद्वार) को आईपीसी की धारा धारा 323.504.506 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।