हरिद्वार। लोगों के मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो आरोपियो ंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को रजत कुमार पुत्र स्व.राजकुमार निवासी धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में दी तहरीर कहा था कि 28 मार्च को आर्य नगर चौक के पास रात्रि के समय वह किसी काम से पैदल जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआई प्रवीण रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैनात किए गए। मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार मोबाइल बेचने की फिराक में हैं तथा उनके पास 8 से 10 मोबाइल हैं और वह लालपुल से सराय की ओर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और कुद देर बाद वहां से आ रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 11 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से सुनसान सड़क पर घूमते हुए लोगों से छीन हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम अहसान पुत्र नसीम अहमद निवासी पीठ बाजार सीएमआई अस्पताल के पास ज्वालापुर व शोएब पुत्र महमूद निवासी मोहम्मद मनीरगंज कोल्हुवाली गली मस्जिद के पास कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सीएमआई अस्पताल के निकट ज्वालापुर बताया। पुलिस ने दोनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है।