बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। स्कोर्पियो कार से ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहे दो आरोपी युवकों को एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज सोमवार को एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि एक गाड़ी से कुछ युवक ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहे हैं। सूचना पर टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर पंतद्वीप पार्किंग के पास से गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे देहरादून निवासी दो युवकों के पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते अजयपाल पुत्र राजपाल (24 वर्ष) निवासी हरिपुर रायवाला व दीपक कश्यप पुत्र राकेश कश्यप (19 वर्ष) निवासी मोतीचूर बस्ती रायवाला देहरादून बताया। आरोपियों में अजयपाल पूर्व में भी ड्रग्स के मामले में जेल जा चुका है।