*एसटीएफ व श्यामपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस एवं एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने देहरादून के दो नशा तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को एसटीएफ देहरादून को स्मैक तस्करी की एक गुप्त सूचना मिली। जिस पर पीछा करते एसटीएफ की टीम ने थाना श्यामपुर पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाते हुए दो नशा तस्करों को चिड़ियापुर के जंगल से धर दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर देहरादून के सपेरा बस्ती के रहने वाले है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 167 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 16 लाख रूपए आंकी जा रही है।
पूछताछ में तस्करों की पहचान आजाद पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद व संगीत पुत्र स्वर्गीय ओमनाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरावाला देहरादून के रूप में की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।